
संवाददाता, सदर
मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : सदर प्रखंड के बालम गढ़िया मारपीट में गोली चला दिया। इस दौरान एक युवक को गोली लग गयी, जिससे वह जख्मी हो गया। जख्मी का उपचार सदर अस्पताल में किया गया।
जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के बालम गढ़िया निवासी 22 वर्षीय रोजेन कुमार बालम गढ़िया के वार्ड नंबर एक में अपने वाहन से जा रहा था। इसी दौरान वहां पर रोजेन के वाहन से वार्ड नंबर एक के निवासी नीतीश कुमार को ठोकर लग गई। इसपर नीतीश कुमार ने रोजेन के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पिटाई के बाबत जानकारी रोजेन अपने 18 वर्षीय छोटे भाई नरेंद्र कुमार को दी। जानकारी पर नरेंद्र जब नीतीश कुमार के पास पहुंचा तो उन लोगों के बीच में कहासुनी हुई। जिसके बाद नीतीश कुमार ने नरेंद्र पर गोली चला दी। गोली चलाने के बाद नीतीश कुमार मौके पर से फरार हो गया।
