मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू को राष्ट्रीय ख्याति दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम गर्व से कहें कि हम बीएनएमयू के हैं और बीएनएमयू हमारा है। इस दिशा में हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। बीएनएमयू का विकास एवं नैक मूल्यांकन हमारा मुख्य लक्ष्य है। यह बात बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कही।
वे बुधवार को नार्थ कैम्पस के विज्ञान संकाय में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। सबका साथ, सबका विश्वास और बीएनएमयू का विकास यही हमारा सूत्र है। इस दिशा में काफी प्रगति हुई है। आगे उनकी यह दिली इच्छा है कि यहां का कार्यकाल पूरा होने के पहले यहां नैक मूल्यांकन का कार्य पूरा हो जाए, इसके लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से सहयोग अपेक्षित है, सभी मिलकर इस कार्य को एक मिशन की तरह लें।
समय सीमा के अंदर सूचना उपलब्ध नहीं करने पर विवि प्रशासन करेगी कार्रवाई : कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय का आईक्यूए में निबंधन हो चुका है। आगे एसएसआर अपलोड करना है। सभी पदाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों से अपेक्षा है कि वे अपने कार्यालयों एवं विभागों की सभी आवश्यक सूचनाएं अविलंब आईक्यूए के डायरेक्टर को उपलब्ध कराएं। निश्चित समय सीमा के अंदर सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने वालों पर विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करने को बाध्य होगा। कुलपति ने कहा कि नैक मूल्यांकन को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय प्रशासन शिक्षण-प्रशिक्षण एवं शोध की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। स्नातकोत्तर विभागों के सभी प्रयोगशालाओं को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बना है और कक्षा में छात्रों की उपस्थित बढ़ी है। छात्राओं की सुविधाओं के लिए शीघ्र ही पुरानी कैंपस में महिला छात्रावास चालू किया जाएगा., इसके लिए इच्छुक छात्राएं 20 जनवरी तक जनसंपर्क कार्यालय में आवेदन जमा कराएं। स्नातकोत्तर स्तर के सभी छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों के लिए केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तकें उपलब्ध हैं। सभी छात्र-छात्राएं एवं शोधार्थी पुस्तकालय का सदस्य बनकर इसका लाभ लें।
हमारे पास जो भी सुविधाएं हैं, उनका करें समुचित उपयोग : प्रति कुलपति प्रो डा फारूक़ अली ने कहा कि नार्थ कैंपस मोहक, आकर्षक एवं रमणीय बना है। यह इस बात का प्रमाण है कि हम मिलकर कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो भी सुविधाएं हैं, हम उनका समुचित उपयोग करें. वित्तीय परामर्शी सुरेशचंद्र दास ने कहा कि कुलपति के कार्यकाल में विश्वविद्यालय का चहुमुंखी विकास हो रहा है। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो रहा है। इसके पूर्व अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा एचएलएस जौहरी के सौजन्य से बनाए गए पार्क का उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत बीएनमुस्टा के महासचिव डा नरेश कुमार ने किया. कार्यक्रम का संचालन उप कुलसचिव अकादमिक डा एमआइ रहमान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डा अबुल फजल ने किया।
मौके पर सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डा आरकेपी रमण, विज्ञान संकाय अध्यक्ष डा अशोक कुमार यादव, बीएनमुस्टा के अध्यक्ष डा कैलाश प्रसाद यादव, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, डा कामेश्वर कुमार, डा अशोक कुमार, डा अरूण कुमार, डा बलराम सिंह, डा रीता सिंह, सुभाष झा, डा मनोरंजन प्रसाद, डा बिमल सागर, डा बीके दयाल, सीनेटर रंजन यादव आदि उपस्थित थे।