
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार: जिले में कल यानी 8 जनवरी को आम हड़ताल रहेगा, हड़ताल के समर्थन मे एक्टू, एटक, सीटू, इंटक की नालंदा जिला इकाई की ओर से नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर में माइक प्रचार किया गया।
अस्पताल चौराहा से चलकर, भरावपर, मुरारपुर, कटरापर, चोरा बगीचा कारगिल चौक बस स्टैंड, सोगरा कॉलेज मोड़, कटरा नदी पर, बड़ी दरगाह, पहाड़पुरा, नया टोला, झिंगनगर, अलीनगर, मनीराम अखाड़ा, महलपर खंदकपर, नईसराय, अंबेर, छज्जू इमादपुर, भैसासुर, धनेश्वर घाट, मोगल कुआं, सोहसराय बबूरबन्ना, आशा नगर, देवीसराय रामचंद्रपुर बस स्टैंड, बनाऊलिया सकूनत आदि मोहल्ला में मजदूर हड़ताल का प्रचार किया गया।
