
ब्यूरो-लुधियाना, पंजाब
लुधियाना/पंजाब : देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ पंजाब में भी लगातार नागरिकता कानून में किए गए संशोधन और एन.आर.सी. के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, इसी बीच आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी की अध्यक्षता में शहर भर की मस्जिदों के इमाम साहिबान और मुस्लिम प्रतिनिधियों की मीटिंग में निर्णय लिया गया की 9 जनवरी को फील्ड गंज चौंक स्थित जामा मस्जिद से लेकर जगराओं पुल तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान ने बताया कि कैंडल मार्च में हिन्दू, सिख, ईसाई और दलित भाई भी शामिल होंगे। संबोधित करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि केन्द्र सरकार अब अपने ही गृहमंत्री की बातों को नकार कर सी.ए.ए. और एन.आर.सी. पर जानता को गुमराह कर रही है, संसद में सरकार ने दो टूक कहा कि एन.आर.सी. आ रही है और अब प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि एन.आर.सी. पर कभी कोई चर्चा ही नहीं हुई।
