मधेपुरा : पिकअप वैन पर लदा 68 बोड़ा अनाज जब्त, चालक गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी गौठ टोला से शनिवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर 68 बोड़ा अनाज लदे पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया है। जब्त वाहन पर कूल 68 बोड़ा अनाज लौड था। जांच के दौरान उपर में 39 बोड़ा धान था। धान बोड़ा के नीचे 15 बोड़ा अरवा चावल और 14 बोड़ा गेहूँ पाया गया है। जो प्रथम दृष्टया सरकारी प्रतीक हो रहा है। जूट के बोड़ा में चावल और गेहूँ पैक कर सूत के रस्सी से सिलाई की गई है। पिकअप चालक सह ऑनर पुलिस हिरासत में है।

जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष द्वारा एमओ को जब्त अनाज की जांच के लिए प्रतिवेदन दिया गया है। लेकिन अभी तक एमओ रंजन कुमार द्वारा अनाज की जांच प्रतिवेदन थाना में नहीं दिया गया है। मजे की बात तो यह है कि गुप्त सूचना देने वाले ने पुख्ता जानकारी के साथ पुलिस को सूचना दिया था कि धान के आढ में सरकारी चावल और गेहूँ कालाबाजारी के उद्देश्य पिकअप वैन से रात को ले जाया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनाज लदे पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले आया। आए दिन कालाबाजारी के अनाज जब्त किया जाता है। लेकिन बोड़ा में सरकारी सील नहीं रहने के कारण जांच पदाधिकारी व्यवसायी या किसान का अनाज साबित करते हैं।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि एमओ द्वारा जांच प्रतिवेदन अभी तक नहीं दिया गया है।


Spread the news
Sark International School