आखिरकार मतदाता सूची और वोटर आईडी कार्ड में अशुद्धियाँँ क्यों रह जाती है ? 

गूगल फोटो
Sark International School
Spread the news

           भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के अंतर्गत दिनांक- 16.12.2019 को प्रारूप के रूप में प्रकाशित समेकित एवं एकीकृत निर्वाचक सूची(वोटर लिस्ट)ससमय प्रकाशित कर एक सराहनीय कार्य किया है।

प्रसन्नता की बात है कि आनलाईन पीडीएफ प्रति जारी करने से आम मतदाता अपना नाम आसानी से देख पाएँगे वरना मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल पदाधिकारी (बी०एल०ओ०) द्वारा जनहित में वोटर लिस्ट जारी करने की खबरें विरले ही मिलती है। दावा आपत्ति की तारीखें कब घोषित हुई और कब समाप्त हो गई शायद ही आम मतदाताओं को पता रहा हो। वैसे तो अब सोशल मीडिया पर प्रकाशित खबरों ने मतदाताओं में जागरूकता लाई है।

चुनाव आयोग बधाई के पात्र हैं कि वोटर लिस्ट की पीडीएफ फाइल व वोटर हेल्पलाइन एप्प जारी किया है, इससे आमजनों को काफी फायदा मिल रहा है।थोड़ी सी कमी यह रह गई है कि अधिकांशतः हिंदी में अंकित मतदाता के नाम व पिता या पति के अंतिम नाम की दोहरी प्रविष्टि हो गई है जिससे मतदाताओं के नाम में अशुद्धि प्रतीत हो रही है जबकि अंग्रेजी में अंकित उक्त प्रविष्टि सही है, जैसे-नेहा कुमारी कुमारी NEHA KUMARI, ऐसी गलतियों को व्यापक तौर पर सुधारना होगा ताकि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध हो। इस मुद्दे को बीएलओ के माध्यम से चुनाव आयोग तक पहूँचाना जरूरी है। समय रहते दावा आपत्ति पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की भी जरुरत है वहीं चुनाव आयोग को इस संदर्भ में स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसी गलती किन कारणों से हुई है? बेहतर हो कि भारत चुनाव आयोग फार्म-6परिवर्द्धन व फार्म-8 संशोधन को आनलाईन भरने का एक डेमो जारी करे ताकि किसी को संशय न हो। शायद नाम और उपनाम (यदि हो तो) की बेहतर समझ न होने या असमंजस होने के कारण ऐसा हुआ है।

बी०एल०ओ०, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न संगठनों के कैडर्स को इस पुनीत कार्य में सक्रियता दिखानी होगी ताकि वोटर लिस्ट पूर्णतः त्रुटि रहित हो।चुनाव स्वस्थ्य लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके लिए शुद्ध वोटर लिस्ट अति आवश्यक है।

           ️ मंजर आलम 

     (स्वतंत्र टिप्पणीकार)

  रामपुर डेहरू, मधेपुरा (बिहार)

विभिन्न सामाजिक,शैक्षणिक और राजनीतिक मुद्दों पर इनके आलेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं।


Spread the news
Sark International School