
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा
चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में संचालित पांच दिवसीय गैर आवासीय ‘निष्ठा’ के दूसरे बैच का प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया। इस दौरान समापन समारोह का आयोजन कर प्रशिक्षु शिक्षक -शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरीय बीआरपी रामप्रकाश कुमार रेणु ने कहा कि निष्ठा विश्व का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वृतिगत कौशल के विकास के लिए जरूरी है। लिहाजा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकगण बेहतर अध्यापन कर सकेंगे।
