
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस एवं उसके समर्थक दलों द्वारा मुसलमानों को भड़काकर उनका भयादोहन करने के विरुद्ध बिहार भाजपा युवा मोर्चा जोरदार ढंग से प्रदेशव्यापी पर्दाफाश अभियान चलायेगी।
उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने भाजयुमो बिहार द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी के लिए ग्रीन हाउस होटल में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव संग एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। प्रवीण कुमार ने बताया कि आगामी पांच जनवरी से 10 जनवरी 2020 के बीच बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ-साथ 11 जनवरी से बिहार के सभी जिलों भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर, ना सिर्फ सीएए का समर्थन करेगी, बल्कि बिहार वासियों राष्ट्रहित में सीएए का आगे आकर समर्थन करने का अपील करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अपनी खिसकती जमीन को बचाने के लिए समाज को बांट रही है। प्रवीण कुमार ने कहा कि विपक्ष मुस्लिमों को भड़काकर देश में भय का वातावरण निर्माण करने पर उतारू है, लेकिन उनका मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा। सीएए पर विपक्ष के नेताओं के बयान और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के शब्द, सुर, लय और ताल कैसा है, वह देश की जनता देख रही है।
