

वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा
चौसा/मधेपुरा/बिहार : बेहतर अधिगम के लिए स्वस्थ विद्यालय पर्यावरण जरूरी है । इसके लिए समुदाय की सहभागिता अपेक्षित है । हम विद्यालयों में सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से समुदाय को विद्यालय से जोड़ सकते हैं।
उक्त बातें पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक कुंदन कुमार ने कही । वे आज सोमवार को प्रखंड संसाधन केन्द्र चौसा में आयोजित निष्ठा प्रशिक्षण के चौथे दिन चौथे पाठ्यक्रम, पाठ्यचर्या, समावेशी शिक्षा के साथ जरूरी स्वास्थ्य विद्यालय पर्यावरण की चर्चा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि शांत, आनंददायी और स्वच्छ वातावरण से उत्साह संचार होता है और इस तरह का माहौल विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक होता है ।
