
उप संपादक
दरभंगा/बिहार : भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने आज बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार विरोध की लोकतांत्रिक आवाज को दबाने के लिए पूरे देश में आपातकाल थोप दी है। बिहार की नीतीश सरकार भी भाजपा सरकारों के नक्से कदम पर चल रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान के मौलिक संरचना में बदलाव में लगी है और काला कानून नागरिक संशोधन बिल इसी उद्देश्य से लाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में पूर्व से ही नागरिकता कानून है। जिसमें देश के नागरिकों के लिए प्रावधान है और बाहर से आये शरणार्थियों के लिए भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों की सूची में अफगानिस्तान को डाला गया है। जबकि लंका, वर्मा, तिब्बत, नेपाल आदि की कोई चर्चा नहीं है।
