मधेपुरा/बिहार : : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के तत्वाधान में रविवार को 11 वां काला दिवस मनाया गया। सीपीआईएम जिला कार्यालय से सीपीआईएम के राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया, जो चुल्हाई चौक, वीआईपी चौक से गुजरकर मुख्य बाजार होते हुए सुभाष चौक पहुंचा। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन का वीडियो यहाँ देखें :
मौके पर उपस्थित लोगों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव ने कहा कि यह हमारा 11 वां काला दिवस है। उन्होंने कहा कि 2008 में बाढ़ पीड़ितों ने जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बाढ़ राहत मांगा तो नीतीश कुमार की नकली पुलिस ने बाढ़ पीड़ितों पर लाठियां बरसाई। उसके बाद बाढ़ पीड़ितों की साइकिल लूट ले गई। उनका स्पीकर भी लूट लिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार दोनों हर मोर्चे पर फेल है। महंगाई, भ्रष्टाचार, हत्या, बलात्कार चरम पर है. सरकार हिंदू-मुस्लिम की झगड़ों में देश को बांट रहा है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मुस्लिम एवं गरीब, दलित विरोधी सरकार है, जिसका जीता जागता उदाहरण सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर काला कानून है। सरकार इस काला कानून से देश की एकता को खंडित कर हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है। सीपीआईएम इस काले कानून का विरोध करती है और तब तक विरोध करते रहेगी, जब तक यह कानून सरकार वापस नहीं लेती है।
वही एसएफआई नेता मानव ने कहा कि जब तक दोनों सरकार पीजी तक मुफ्त शिक्षा नहीं देती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर एके यादव, रंजीत मानव, संतोष मानव, चंद्रकिशोर, लखन साह, राजदीप कुमार, मिथिलेश कुमार यादव, अंकित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।