
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा
चौसा/मधेपुरा/बिहार : आपदा प्रबंधन में बेहतर योगदान के लिए स्थानीय महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के शिक्षक भालचंद्र मंडल और रीणा कुमारी को बिहार सरकार के विधि मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव, मधेपुरा के प्रभारी जिलाधिकारी शिव कुमार शैव तथा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया है । लिहाजा विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है और उन्हें लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 22 दिसंबर की शाम जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में “द रिपब्लिकन टाइम्स” के द्वितीय स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह के दौरान उन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया । ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायादेश के आलोक में आपदा प्रबंधन के लिए जनजागृति के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें अभिनव प्रयोग के लिए मंडल दंपति को उक्त सम्मान दिया गया है । सनद रहे कि पिछले दिनों यूनिसेफ तथा टीचर्स आॅफ बिहार पोर्टल ने भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए विद्यालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया था ।
