सुपौल : एनआरसी और सीएए कानुन के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर मुख्यालय बाजार में गुरुवार को एनआरसी और सीएए कानुन के खिलाफ विपक्षी विभिन्न राजनैतिक दलों के बैनर तले प्रतिरोध मार्च निकालकर शांतिपूर्ण माहौल में प्रदर्शन किया । हाथों में झंडा बैनर व तख्ती लिये सैकड़ों लोग मुख्य सड़क पर निकल आये और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, आजाद देश में आजादी, हम लड़कर लेंगे आजादी, गाँधी वाली आजादी, अश्फाक वाली आजादी, अंबेडकर वाली आजादी का नारा बुलंद करते लोग मुख्य बाजार से चलकर हाईस्कूल चौक तक पहूंचे, जहां हाईस्कूल मैदान में यह भीड़ इकट्ठा होकर आमसभा में तब्दील हो गई, जनअधिकार पार्टी, बहूजन मूक्ति पार्टी, एआईएमआईएम एवं यूवा संघ छातापुर के लोगों ने इस विरोध मार्च व प्रदर्शन मे हिस्सा लिया।

सभी लोग डाकघर से से पश्चिम खाली मैदान में इकट्ठा होकर, वहां से प्रतिरोध मार्च शांतिपूर्ण माहौल में प्रदर्शन करते हुए एसएच 91 से मुख्य बाजार होते हुए सुरपत सिंह प्लस 2 उच्य विद्यालय के मैदान में पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गया ।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि ने कहा कि देश को बाँटने वाला यह काला कानून जबतक वापस नहीं लिया जाता तबतक यह ऑदोलन चलता रहेगा, अभी तो ऑदोलन की शुरूआत हुई है, कहा कि तीन तलाक कानुन हमने सह लिया, धारा 370 को सह लिया, विभिन्न निर्णय लेकर मोदी सरकार मुस्लिमों को डराना चाहती है, सीएए कानुन व एनआरसी मुस्लिमों के खिलाफ है,यह देश सब का है और सभी एक साथ मिल जूलकर रहते हैं वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमीत शाह पर तानाशाही का आरोप लगाते कहा कि इनलोगों को जबतक देश की गद्दी से बेदखल नहीं कर देते यह ऑदोलन रूकने वाला नहीं है, इस ऑदोलन को सफल बनाने के लिए मौजूद लोगों से सहयोग बनाये रखने की अपील की गई।

सभा के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के द्वारा प्रखंड कार्यालय पहूंचकर अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह को राष्ट्रपति को नामित स्मार पत्र सौंपा गया। विधि व्यवस्था बनारे रखने के लिए छातापुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार सशस्त्र बलों को लेकर विरोध मार्च के साथ बने रहे,मौके वक्ताओं में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के पूर्व सदस्य मौलाना सगीर अहमद रहमानी, बिपीन कुमार यादव, नागरिक अधिकार मंच के संयोजक शाहजहाँ शाद, युवा संघ अध्यक्ष मकशुद मसन, जाप युवा प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार यादव, जाप जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, खादिम ए मजलिस खलिकुल्लाह अंसारी, मौलाना आरिफ रहमानी, मुफ़्ती अंसार, मो सद्दाम हुसैन, मो इजहार आलम, सौकत अली, एजाजुल हक खान, सुभाष कुमार यादव, सुमित यादव, चंदन यादव, मनीष मेहरा, अंकित शर्मा, सुमन यादव, मिन्हाज सरवर, असगर अलि, मो नवीन, मो नुरूद्दीन, जहांगीर आलम, आलम, दिलीप यादव, पिंकु कुमार, ई ललन कुमार यादव, मनोज राम आदि लोग शामिल थे ।


Spread the news
Sark International School