
वरीय उप संपादक
बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र एवं बिहार सरकार बिचौलियों के माध्यम से प्याज का संकट बनाए हुए हैं, और यहां बड़े पैमाने पर लूट हुई है। वहीं, बिहार समेत देश भर में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं हो रही है, उससे यह स्पष्ट होता है कि एनडीए सरकार महिलाओं के प्रति सजग नहीं है। साथ ही महंगाई रोकने के प्रति कहीं से भी सरकार गंभीर नहीं है, ऐसा लगता है कि मोदी नीतीश सरकार में बेटी और रोटी पर संकट उत्पन्न हो गया है। जहां बेटी की अस्मत लूटी जा रही है, वहीं गरीबों के रोटी पर भी आफत आ गया है।
