मधेपुरा : एनआरसी विल के विरोध में भाकपा माले ने पीएम का पुतला फूंका  

(फोटो –टीआरटी)
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : एनआरसी बिल के विरोध में भाकपा माले के राज्यव्यापी आवाह्न पर मंगलवार को शहर के सिनेमा चौक समीप माले कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेद्र मोदी का पुतला दहन किया।

इस दौरान भाकपा माले प्रखंड संयोजक सह केके सिंह राठौर ने कहा कि विभिन्न मांगो को लेकर पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया हैं। जिसमें संविधान विरोधी, गरीब विरोधी, सांप्रदायिक नागरिकता संशोधन विल वापस लेने, सब के लिए समरस्ती शिक्षा की गारंटी की मांग शामिल हैं। उन्होंने कहा केंद्र सरकार जल्द से जल्द एनआरसी बिल को वापस ले। साथ ही लगातार बढ़ रही घटनाओं पर रोक लगाये। वही बताया गया कि एनआरसी  एवं विश्वविधालयों में छात्रों व अध्यापकों के उपर हो रहे हमले के खिलाफ शिक्षा अधिकार – नागरिक अधिकार कार्यक्रम भी आयोजित की गयी।

मौके पर दिनेश राम, सुशील मुखिया, मनोज मुखिया, शिवनंदन मुखिया, मिथलेश सादा, राम मंडल उर्फ बैचो मंडल, हरेराम पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।


Spread the news