मधेपुरा/बिहार : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पेंशन भोगी शिक्षकेत्तर कर्मचारी समाज एवं बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र का संयुक्त तत्वावधान में प्रतिनिधि मंडल कुलपति वेश्म में मिला और उनसे सर्वोच्च न्यायालय के अवमाननावाद निर्णय के आलोक में बकाये वेतनादि एवं पेंशनादि का भुगतान करने पर वार्ता किया।
कर्मचारी नेताओं ने कुलपति के सम्मुख संबंधित तथ्यों को रखते हुए यथाशीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया। कुलपति के साथ वार्ता उपरांत तत्काल तय किया गया कि वैसे कर्मियों जिनका राज्य सरकार के वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा सत्यापन पत्र अप्राप्त है, उन्हें सात दिनों के भीतर भुगतान किया जायेगा। जिन लोगों का वेतन सत्यापन आ गया है और उसमें त्रुटि है, उनके संबंध में दोनों हीं संघ स्मारपत्र देगा और उसे राज्य सरकार के पास भेज दिया जाएगा, ताकि सुधार किया जा सके।
बैठक में दोनों हीं पक्ष के द्वारा महसूस किया गया कि वेतन निर्धारण कोषांग द्वारा सत्यापन त्रुटि पूर्ण आ रहा है। प्रतिनिधि मंडल में पेंशन भोगियों की ओर से अध्यक्ष दीपनारायण यादव, संयोजक हीरा कुमार सिंह, कृष्णकुमार यादव, उत्तमलाल यादव, प्रवक्ता चंदेश्वरी यादव, नियमित संघ के अध्यक्ष त्रीभूवन प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार, महासचिव श्यामसुंदर यादव सहित देवकांत सिंह शामिल थे. वार्ता क्रम में सैकड़ों कर्मचारी बाहर नारेबाजी कर रहे थे।