
प्रेस विज्ञप्ति
भागलपुर/बिहार : अगर आप मटन खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी । देशी जायका में मटन बनाने के लिए मशहूर बिहार की ओल्ड चंपारण मीट हाउस अब स्वाद के मशहूर शहर भागलपुर में खुल गयी है । देशी मेनू और भागलपुर के व्यंजनों के स्वाद के संगम को एक थाली में परोसने के उद्देश्य से मंगलवार को खरमन चक स्थित मोती कॉम्प्लेक्स में ओल्ड चंपारण मीट हाउस का शुभारंभ किया गया । बीकैप मटन हब के बैनर तले संचालित ओल्ड चंपारण मीट हाउस का शुभारंभ मुख्य अतिथि भागलपुर के उपमहापौर राजेश वर्मा, बीकैप मटन हब (ओल्ड चम्पारण मीट हाउस ) के निदेशक व प्रसिद्ध शेफ गोपाल कुशवाहा व भागलपुर फ्रैंचाइज ओनर राहुल कुमार कनोडिया द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।
