दरभंगा/बिहार : बीती रात सकरी बाजार में गुटीय संघर्ष के बाद मधुबनी और दरभंगा जिला में पड़ने वाले इस बाजार में आज दिन भर सन्नाटा छाया रहा। घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में व्यवसायीयों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। रात से ही घटना के बाद पूरे बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गयी है। दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है।
बुधवार को प्रशासन की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ दरभंगा और मधुबनी जिला के अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की। बैठक में प्रशासन ने व्यवसायीयों को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद बाजार खुलने पर सहमति बनी। वहीं एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने बताया कि स्थानीय बाजार के 10 लोगों की एक समिति बनायी जायेगी जो यहां के स्थानीय लोगों से विमर्श के बाद किया जायेगा। इस संबंध में मनीगाछी थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं सदर एसडीओ ने कहा कि जिन छात्रों ने जीत के नशे में तांडव मचाया है। उनलोगों का बायोडाटा कॉलेज से लिया जा रहा है और किसी भी हालत में उपद्रवी तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा।