सुपौल : छातापुर में भोजपुरी फ़िल्म “चांद देखनी ओढनियां में” की शूटिंग को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

टीआरटी तस्वीर
Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत के तिलाठी गांव में मंगलवार को मुरली फ़िल्म एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “चांद देखनी ओढनियां में” का शूटिंग किया गया । इस दौरान वार्ड 10 तिलाठी गांव स्थित निवर्तमान फैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार सुमन उर्फ बबलू कुसिहैत के घर पर, गेड़ा नदी तट के किनारे, खेत, पगडंडी रोड आदि जगहों पर शूटिंग किया गया। इसके अलावे गांवों की पगडंडी रास्तों और कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों की दिनचर्या फिल्म यूनिट ने कैमरों में कैद की गई। इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। फ़िल्म का निर्माता प्रभा देवी व सुशील सिंह है ।

 इस फ़िल्म के डायरेक्टर गोपाल बिहारी, नायक की भूमिका में सुशील कुमार सिंह व नायिका की भूमिका में सृष्टि गुप्ता हैं। इस फिल्म में विधायक रोल निभा रहे स्थानीय निवर्तमान फैक्स अध्यक्ष श्री कुसिहैत, विलन की भूमिका में अरबिंद मुखिया सहित कई कलाकार हैं।
डायरेक्टर श्री बिहारी ने बताया कि अबतक उनके द्वारा हॉलिवुड से लेकर भोजपुरी 17 फ़िल्म का शूटिंग करवाया गया है । उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में अश्लीलता को दूर करके बनाया जा रहा है, इस फ़िल्म को लोग अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर देख सकता है । यह फ़िल्म मार्च 2020 में उमीद है कि रिलीज हो जाएगा।


Spread the news
Sark International School