किशनगंज/बिहार : मोबाइल का डाटा फ्री है, पर हमारी संस्कृति और सभ्यता फ्री नहीं है । इसको ठेस पहुंचाने में लगे लोगों को हमें संभालना होगा और उन्हें मोबाइल का सही उपयोग कर किशनगंज की “गंगा जमुनी ” तहजीब को महफूज रखना होगा । ताकि यहां अमन व अमान कायम रहे और हम कदम से कदम मिलाकर चलते रहें ।
उक्त बातें किशनगंज के एस पी कुमार आशीष ने जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा आयोजित एक सेमिनार में उक्त बातें लोगों को सम्वोधित करते हुए कही । एस पी कुमार आशीष के कहने का लव्वो लवाब ये था कि आज की नई पीढ़ी फ्री काल और मोबाइल डाटा का दुरुपयोग कर उन्माद फैलाने वाले पोस्टों का इस्तेमाल जाने अनजाने में कर देते हैं, या फिर कहीं से मिले कथित आपत्तिजनक पोस्टों को फारवर्ड कर देते हैं, जिसे किसी भी नजरिया से इसे सही नहीं माना जा रहा है । इसे रोकने के लिए सभी अभिभावकों को सामने आकर उन्हें इसके दुष्परिणामों को समझाकर रोकना होगा । जहाँ तक किशनगंज में अपराध और अपराधियों की ओर नजरें उठाई जाय तो इसमें कमी आई है पर मोबाइल डाटा के दुरुपयोग की कुछ बातें सामने आने से नहीं रुकी है । इसलिए मजलिस में बैठे तमाम लोगों से एस पी ने इसे रोकने एवं प्रशासन को सहयोग करने की अपील की ।