सुपौल : बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में अफजल खान ने लहराया परचम,लोगों में खूशी का माहौल

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। इस पंक्ति को चरितार्थ किया है सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत हरिहरपुर गांव के लाल मोo अफजल खान ने।

मालूम हो कि हरिहरपुर खान टोला निवासी मो o कासिम खान के पुत्र अफजल खान ने 30वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा पास कर जज बनने का सपना साकार किया। अफजल खान के जज बनने की खबर फैलते हीं लोगों ने बधाइयाँ दी। शिक्षक नरेश कुमार निराला ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। यदि समय के साथ सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से पढ़ाई की जाए तो कामयाबी कदम चूमेगी। अफजल के पिता ने कहा कि अफजल शुरू से हीं मेधावी छात्र रहा है। हाईस्कूल की परीक्षा से लेकर आजतक ये सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर अंकों से रिजल्ट देते रहा।

शुरूआती पढ़ाई कबीर कृपा नाथ हाई स्कूल हरिहरपुर से उन्होंने मेट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए, लॉ, एलएलएम, पीएचडी आदि डिग्री हासिल किया। अफजल खान ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता-पिता एवं गुरुजनों को दिया । उन्होंने कहा कि अच्छी लगन से मेहनत की जाये तो सफलता सिर आंखों पर होती है।

बधाई देने वालों में कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष मजहरुल हक खान, खादिम-ए-मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी, युवा समाजसेवी बिमल झा, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो सद्दाम हुसैन, फैयाज खान, मंजर खान, हाफिज शमशेर, नूर आलम खान, समीउल्लाह खान, एजाजुल हक खान, खुर्सीद खान, तबरेज खान, कृष्णा मिश्रा, सुभाष कुमार यादव सहित दर्जनों लोग शामिल है ।


Spread the news
Sark International School