मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बीएल इंटर स्तरीय विद्यालय के छात्रों ने नशा मुक्ति दिवस एवं संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रभात फेरी निकाल लोगों को जागरूक किया। स्कूल एचएम डॉ रूद्रधर झा नवल ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया।
नशा मुक्ति एवं संविधान दिवस के अवसर पर छात्रों के बीच चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता करायी गई। इससे पहले एचएम डॉ रूद्रधर झा नवल ने छात्र छात्राओं को संविधान प्रस्तावना संकल्प के अनुसार अपने आप एवं समाज में सुख शांति समृद्धि फैलाने का उपदेश दिया। परिवार, समाज और पूरे बिहार से नशा को समाप्त करने का अहवान करते हुए सरकार की बहुआयामी अहवान का स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर दुर्गानंद प्रसाद, डाॅ उपेन्द्र कुमार, नित्यानंद मंडल, जयशंकर प्रसाद, सदानंद यादव, प्रभात रंजन, रजनीश कुमार, नीलू रानी, आकांक्षा, इंदूलता, आशीष कुमार, अनिता वर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाऐ और छात्र छात्राएँ मौजूद थी।