
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय बाजार से सटे विषहरी स्थान के समीप बीते रात एक शादी समारोह में शिरकत करने गया एक 16 वर्षीय किशोर की डीजे वाहन से कुचलकर मौत हो गयी वहीं दो अन्य बूरी तरह घायल हो गए। पल भर में शादी का जश्न पर नाचते गाते लोगो की खुशी मातम में बदल गयी। इस घटना में जहां 16 वर्षीय सुरज साह की मौके वारदात पर ही डीजे वाहन से कुचल जाने से मौत हो गयी वहीं दो अन्य किशोर उमेश साह एवं सुनील साह बूरी तरह घायल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैनी मे किया गया, वहीं मृतक के शव को पुरैनी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
