प्रमंडलीय संतमत सत्संग के 19 वां वार्षिक अधिवेशन में पहूंचे विधि मंत्री, कहा : सत्संग : ईश्वर तक पहुंचने का साधन

Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय पुरैनी के अम्बेदकर मैदान में आयोजित कोशी प्रमंडलीय संतमत सत्संग के 19 वां वार्षिक अधिवेशन,  गुरूवार को संत के गुरुवाणी के साथ समाप्त हो गया। संत्मत सत्संग के अंतिम दिन बिहार सरकार के विधि मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने भी शिरकत किया ।

आयोजित संतमत को संबोधित करते हुए विधि मंत्री ने कहा की सत्संग एवं ध्यान ईश्वर तक पहुंचने का साधन है। उन्होंने कहा कि माता पिता को भी चाहिए कि वह सदगुणी बन बच्चों को भी संतों की वाणी को सुनाये। वहीं उपस्थितजनो को मनियारपुर आश्रम के प्रधान आचार्य श्री स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन मे कहा कि मनुष्य जब तक पांच पापों, झूठ, चोरी, नशा, हिसा एवं दुर्विचार का त्याग नहीं करता तब तक न तो समाज का कल्याण होगा एवं न ही देश का, क्योंकि इसे त्याग किये बिना सत्संगी नहीं हो सकते।

विज्ञापन

इसी मंच पर स्वामी वेदानंद जी महाराज आदि ने प्रवचन में लोगों को संतमत का संदेश सुनाया। इसके अलावे स्वामी दिनेशानंद जी बाबा, स्वामी सत्यनारायण बह्मचारी महाराज आदि का प्रवचन हुआ। मंच संचालन विनयानंद जी महराज ने किया।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जदयु प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, प्रमुख सबिता कुमारी , पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह उपाध्यक्ष नवलकिशोर राम, मुखिया पवन केडिया, सरपंच उमेश सहनी , पंसस जवाहर मेहता , आनंद जैन, निर्मल ठाकूर, विलास शर्मा, नारायण चौधरी, राजेश मोदी, मो अबरार, संजय साह, दामोदर सिंह, सुनील कुमार यादव, संजय राम, संजय साह, अवधेश राज कुशवाहा, राजेन्द्र मेहता, पवन प्रभाकर, अरूण दास, आलोक कुशवाहा,  शिवानी प्रिया सहित अन्य मौजुद थे।


Spread the news
Sark International School