
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय पुरैनी के अम्बेदकर मैदान में आयोजित कोशी प्रमंडलीय संतमत सत्संग के 19 वां वार्षिक अधिवेशन, गुरूवार को संत के गुरुवाणी के साथ समाप्त हो गया। संत्मत सत्संग के अंतिम दिन बिहार सरकार के विधि मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने भी शिरकत किया ।
आयोजित संतमत को संबोधित करते हुए विधि मंत्री ने कहा की सत्संग एवं ध्यान ईश्वर तक पहुंचने का साधन है। उन्होंने कहा कि माता पिता को भी चाहिए कि वह सदगुणी बन बच्चों को भी संतों की वाणी को सुनाये। वहीं उपस्थितजनो को मनियारपुर आश्रम के प्रधान आचार्य श्री स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन मे कहा कि मनुष्य जब तक पांच पापों, झूठ, चोरी, नशा, हिसा एवं दुर्विचार का त्याग नहीं करता तब तक न तो समाज का कल्याण होगा एवं न ही देश का, क्योंकि इसे त्याग किये बिना सत्संगी नहीं हो सकते।
