मधेपुरा : पूर्व सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार की शेष बचे आश्रितों को बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को बिहार राज्य दफादार चौकीदार जिला इकाई द्वारा बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 को वापस लेने तथा वर्ष 1990 से पांच मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार की शेष बचे आश्रितों को बहाली को लेकर कला भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।  

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान एवं जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर उपस्थित दफादार एवं चौकीदार को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 के कंडिका आठ एवं नौ को विलुप्त कर पूर्व की भांति जिलाधिकारी के अधीन वेतन, निलंबन रहने देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब दफादार चौकीदार पुलिस के अधीन नहीं थे तब भी पुलिस उनका शोषण करती थी। आज पुलिस के अधीन हो जाने पर दफादार चौकीदार पर जुल्म अत्याचार बढ़ेगा, समाज में भ्रष्टाचार बढ़ेगा, पुलिस पदाधिकारी उन्हें उगाही का जरिया बना देंगे।

देखें वीडियो :

रामविलास पासवान ने कहा कि जब तक दफादार चौकीदार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक पंचायत अनवरत संघर्ष करती रहेगी। आंदोलन के अगले चरण में 25 एवं 26 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष धरना आयोजित किया जाएगा तथा 27 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने वर्ष 1990 से पांच मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार की शेष बचे आश्रित को नियमावली बनाकर बहाली का मांग किया। वही जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा ने एसीपी, मैट्रिक दफादार चौकीदारों को राजस्व कर्मचारी में प्रोन्नति करने एवं दफादार में प्रोन्नति करने की मांग की।

मौके पर विष्णुधारी पासवान, जिला उपाध्यक्ष पतनारायण पासवान, मुकेश पासवान, रमेश कुमार, गजेंद्र पासवान, छोटे लाल शर्मा, सीताराम पासवान, अनिल पासवान, रमेश पासवान, मदन कुमार सिंह, हीरा पासवान, धर्मेंद्र कुमार पासवान, बुलो पासवान, अनिल सदा, रामनरेश पासवान, पिंकू कुमार चौधरी, संतोष पासवान, वकील ऋषिदेव, विभास पासवान, मो कारी नदाव, फनक पासवान, मानिक चंद्र पासवान, संजीव पासवान, बैजनाथ पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School