मधेपुरा : नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने मनाया अपना सातवां स्थापना दिवस

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सातवां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बिजली विभाग के कई कर्मियों को जिला समाहर्ता ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला समाहर्ता ने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में ही बिजली की आपूर्ति सुदृढ़ हुई है और उसका यह परिणाम है कि वर्तमान समय में 20 से 23 घंटे तक की बिजली आपूर्ति हो रही है। उपभोक्ताओं के द्वारा किए गए कुछ शिकायत की अगर बात करें तो उसका भी निपटारा ससमय किया जा रहा है। इसके लिए विद्युत विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं। अपने संबोधन में विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने कहा कि हम बेहतर विद्युत आपूर्ति का वादा करते हैं और दिसंबर 2019 तक आवेदित सभी कृषि कनेक्शन आवेदकों को कनेक्शन उपलब्ध करा दिये जायेंगे एवं दिसंबर 2019 तक में ही सभी पुराने एवं जर्जर तारों को बदलने का काम पूर्ण हो जायेगा, ताकि निर्वाध विद्युत आपूर्ति की जा सके। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि कोई भी कार्य खुद से ना करें। कार्य करवाने हेतु विभागीय मिस्त्री का सहयोग ले ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके।

विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हुइ प्रशंसा  : समारोह को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने भी संबोधित किया एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। समारोह को विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना राजीव रंजन ने भी संबोधित किया एवं अपने विचार को रखा। समारोह को सहायक विद्युत अभियंता परियोजना शिव शंकर कुमार, सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति विष्णु कांत पंडित, सहायक विद्युत अभियंता उदाकिशुनगंज दिव्य प्रकाश मंडल ने भी संबोधित किया।

समारोह में सहायक अभियंता सिविल रणविजय कुमार, कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार, अमरनाथ गुप्ता, अजय कुमार, हर्ष कुमार, अविनाश कुमार, रवि कुमार सहायक प्रबंधक सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रवीण कुमार, दीपक कुमार ने अपना बेहतर सहयोग दिया. उतकृष्ट कार्य के लिए मधेपुरा ग्रामीण प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

बेहतर कार्य के लिये किया गया सम्मानित : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मधेपुरा के कई आरआरएफ एवं मानव बल को भी बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल की कुछ विधाओं में भी सूरज कुमार लेखा पदाधिकारी एवं बालेश्वर कुमार जेएसी, कार्यपालक सहायक गजाला परवीन, प्रीति कुमारी आदि को मेडल एवं कप देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन जीडी बच्चन ने किया एवं पूरे कार्यक्रम के दौरान अपने शेरो शायरी से श्रोताओं का मनोरंजन करते हुये उन्हें महफिल की शमां में बांधे रखा।


Spread the news
Sark International School