सहरसा/बिहार : जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व प्रमुख सह जदयू नेता की हत्या की गुत्थी बिहरा थाने की पुलिस अभी सुलझा भी नही पाई थी कि आज बेख़ौफ़ बदमाशों बिहरा थाना क्षेत्र में एक और युवक की गला रेतकर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।
मिली जानकारी अनुसार सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग के पुरीख गांव के समीप देर रात फिर एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है।मृतक की पहचान सुपौल जिले के बभनगामा निवासी रिटायर्ड बैंक मैनेजर शम्भूनाथ झा के पुत्र मृत्युंजय झा के रूप में की गई है। जोकि देर शाम अपने घर से सहरसा जिले के महिषी स्थित अपने ससुराल जा रहा था इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई।
जानकारी अनुसार मृत्युंजय झा की पहले जमकर पिटाई की गई फिर उसके बाद धारदार हथियार से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। जिसका शव बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग के पुरीख गांव के समीप आम के बगीचे से पुलिस ने बरामद किया है। शव के पास से पुलिस ने एक झारखंड नम्बर की हीरो स्पलेंडर बाइक भी बरामद किया है। वहीं घटना की जानकारी बिहरा थाने की पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि पांच नवंबर को सत्तरकटैया प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह जदयू नेता बिनोद चौरसिया की बेख़ौफ़ हथियार बन्द अपराधियों ने सरेआम गोलीयों से झलनी कर उसकी हत्या कर दी गई और उस हत्या का मुख्य अपराधी अभी तक पुलिस के पकड़ से बाहर है। हालांकि जिस तरह बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहित जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है उससे से पुलिस की विफलता सामने उभर कर आ रही है।