मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में बुधवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा उत्सव का उदघाटन जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, एनडीसी रजनीश कुमार राय, साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, मो शौकत अली, जय कृष्ण यादव सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच का संचालन शशिप्रभा जायसवाल ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि यह सरकारी महोत्सव नहीं यह आपका उत्सव है। कला एवं संस्कृति विभाग बिहार पटना द्वारा युवा उत्सव को संकल्प उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है सब मिलकर बस तीन संकल्प लें तो स्थिति बदल जाएगी। बाल विवाह नहीं करेंगे, दहेज नहीं लेंगे एवं पहले ग्रेजुएशन व नौकरी के बाद शादी करेंगे। इसी संकल्प के साथ उत्सव को मनाएंगे। वहीं एनडीसी रजनीश कुमार राय ने कहा कि कला मानवीय जीवन का अभिन्न अंग है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है। कला से आपसी भाईचारा व प्रेम प्रगाढ़ होता है। उन्होंने कहा कि यह मधेपुरा के लिए शुभ संकेत है कि 25 लाख की आबादी वाले इस जिले में 48 प्रतिशत युवा वर्ग के लोग है, जो मधेपुरा को एक नई दिशा देने का काम कर रहा है। साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि यह उत्सव बिहार सरकार द्वारा मधेपुरा के युवाओं के लिए बहुत बड़ा उपहार है, इसके लिए हम सभी को कला एवं संस्कृति विभाग बिहार पटना को धन्यवाद देना चाहिए। जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षिका शशी प्रभा जायसवाल के द्वारा स्वागत गान से की गई। जिसके बाद प्रतियोगिता का दौर शुरू हुआ जिसमें शास्त्रीय नृत्य में चंदा रानी, शास्त्रीय गायन में संदीप कुमार यादव, दिव्या भारती, नीलम कुमारी, श्रवण कुमार, विदुर कुमार, कमल किशोर यादव, हिमांशु कुमार, कीर्ति सिंह, शास्त्रीय तबला वादन में उत्कर्ष झा, पिंटू कुमार, ओम आनंद, वक्तृता में उत्कर्ष झा, आशीष कुमार मिश्रा, आशीष कुमार, अक्षय कुमार, पल्लवी कुमारी, धीरज कुमार ने अपनी प्रस्तुति दी. निर्णायक की भूमिका में डा शांति यादव, मो शौकत अली, गांधी कुमार मिस्त्री, अविनाश कुमार उपस्थित थे।