मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बजरंग दल एवं विश्व हिन्दु परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को गुरूनानक देव की 550 वीं जयंती मनायी गयी।
इस उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के अवसर पर बेंगा नदी किनारे देव दिपावली में सैकड़ो दीप जलाते हुए गंगा की पूजा अर्चना कर भव्य आरती भी हुई।
इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सयोंजक अमित बिहारी ने कहा कि इस दिन मां गंगा की पूजा की जाती है। इस दिन नदी के तटों का नजारा अद्भुत होता है, क्योंकि देव दीपावली के इस पर्व पर नदी के घाटों पर दीप जलाकर रोशन किया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि मुरलीगंज होकर बहने वाली बेंगा नदी की कितनी बदतर हालत है। लेकिन इस पर नगर वासियों एवं अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। नदी में कचड़े का अंबार एवं गाद को हटाने के लिए कोई ठोस कदम उठाना होगा ताकि पूर्व की तरह नदी की धारा अविरल बहे।
वहीं मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष रूपेश रंजन ने कहा कि नदियां बचेगी तब ही हरियाली आएगी इस लिए हम नदियों के अस्तित्व को बचाना होगा। इसके लिये सरकारी स्तर के अधिकारियों को पहल करनी होगी।
मौके पर जिला सह संयोजक रॉकी सिंह, प्रखंड सयोंजक आशीष वर्मा, उपाध्यक्ष राजाराम चौधरी, सेना के भरत अग्रवाल, नपं वार्ड पार्षद बाबा दिनेश मिश्र, समाजसेवी प्रकाश कुमार उर्फ गुड्डू भगत, नवीन कुमार भगत, राजू जायसवाल, राजा चौधरी, सानू कुमार, सूरज कुमार, प्रिंस कुमार प्रेम, मनीष कुमार, कौशल कुमार, बिट्टूल बाबा, प्रीतम कुमार, अमर कुमार, अनुपम कुमार, कुंदन कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।