मुजफ्फरपुर/बिहार : इस्लाम के आखरी पैगम्बर और पूरी दुनिया को अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन, मिलाद उन-नबी के अवसर पर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ और शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया। जुलूस-ए-मोहम्मदी के माध्यम से अमन-चैन की दुआ की गई और लोगो को मोहम्मद साहब के शांति संदेशों, आपसी भाईचारा, यतीमो और मुफ़लिसों से प्यार आदि के पैगाम दिए गए।
शांतिपूर्ण तरीके से निकाले गए जुलूस में बच्चे-बूढ़े सभी उम्र के लोग शिरकत किये।
इधर जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक-चौबंद है। स्वयं डीएम हालात पर नजर रखते हुए दिखाई दिए । सभी वरीय पदाधिकारी क्षेत्र में घूम-घूम कर हालात का जायजा लेते रहे । साथ ही सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गए। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।
वहीँ सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वाले तत्व प्रशासन के रडार पर हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज मे अमन-चैन, भाईचारा और आपसी सौहार्द को कायम रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। कहा कि अपने मुल्क की गंगा यमुना तहजीब की सुंदर रवायत जो वर्षों से चली आ रही है वो हर हाल में कायम रहे, अक्षुण्ण रहे, यही मेरी कामना है। साथ ही यह भी कहा कि सौहार्द और भाईचारा में खलल डालने वाले बक्शे नही जाएंगे।