मधेपुरा : मुरलीगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस से किया मूडभेड़, एक पुलिस कर्मी घायल   

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

हरिपुर कला पंचायत के बजरंग बलि चौक पर हुई वारदात  

एक अपराधी सहित हरिपुर कला के दो अन्य लोग को शक के बिना पर किया गिरफ्तार

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है उसका एक उदहारण उस समय देखने को मिला जब पोस्ट मास्टर ह्त्याकाण्ड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोली चला दी, जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।

देखें वीडियो :

Sark International School

जानकारी अनुसार मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत के बजरंग बलि चौक पोस्ट मास्टर हत्याकांड में शामिल अज्ञात अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु गुरूवार को करीब 12 बजे दिन    अज्ञात लोगों से पूछताछ और तलाशी लेने के क्रम में बदमाश ने गोली चला दी। जिसमें थाना में कार्यरत एएसआई श्यामदेव ठाकुर के दाहिने पैर में गोली लगी। हलांकि गस्ती में शामिल पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीँ दो बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग गए। घायल एएसआई को तत्काल पीएचसी पहुंचाया गया। जहां उपचार कर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना के बाद एसपी संजय, एसडीपीओ वसी अहमद, इंस्पेक्टर जेपी चौधरी और पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गिरफ्तार किए गए बदमाश से सघन पूछताछ के बाद उनके निशानदेही पर हरिपुर कला के पंचम गुप्ता और उनके पुत्र दीपक गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को गोली मारने की घटना से आस पास क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है। हलांकि पुलिस क्षेत्र में लगातार बदमाश को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

विज्ञापन

बताया गया कि बुधवार की रात कोल्हायपट्टी में पोस्ट मास्टर हत्याकांड के बाद पुलिस छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान गुरूवार को एएसआई श्यामदेव ठाकुर पुलिस बल के साथ हरिपुर कला गए थे। हरिपुर कला पंचायत के बजरंग बलि चौक पर बने मचान पर तीन अज्ञात युवक को देख पुलिस गाड़ी रोककर पूछताछ हेतु गई। इतने में दो युवक बगल में लगे अपाचे बाइक पर सवार हुआ और भाग गया। तीसरा युवक भी भागने का प्रयास कर रहा था कि पुलिस ने धड़ दबौचा। इसी बीच पुलिस और बदमाश के झड़प होने लगी और बदमाश ने गोली चला दी। जिसमें एएसआई श्यामदेव ठाकुर के दाहिने पैर के जांघ में गोली लगी। इसके बाद उक्त बदमाश की तलाशी ली गई। जिसमें उनके पास से एक देशी कट्टा, छः जिंदा कारतुस और दो मोबाइल बरामद हुआ है।

टीआरटी डेस्क

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिपुर कला के एक व्यक्ति को टारगेट किया गया था। पुलिस की सतर्कता से अपराधिक घटना टली। इधर एसपी संजय कुमार ने चारों तरफ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। अब देखना यह है कि पुलिस कहाँ तक सफल हो पाती है।


Spread the news
Sark International School