
उप संपादक
दरभंगा/बिहार : आज दरभंगा परिसदन में भाजपा जिला अध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में मंडल चुनाव प्रभारी एँव मंडल अध्यक्षों की बैठक आहूत हुई। बैठक में पार्टी के संगठन चुनाव, सक्रिय सदस्यता एँव 5 नवंबर को पटना के ज्ञान भवन मे आयोजित कैलाशपति मिश्र जी की पूण्यतिथि कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन चुनाव प्रभारी सह प्रदेश मंत्री जग्गनाथ ठाकुर ने कहा छठ से पूर्व हर हाल मे सभी बाकी बचे बूथो का चुनाव पूरा करना है एँव पूरे जिले मे लक्ष्य के अनुरूप सक्रिय सदस्य बनाया जाय। उन्होंने कहा की छठ के बाद मंडल अध्यक्ष के चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी। चुनाव प्रभारी को उन्होंने सभी मंडलो मे सर्वसम्मति से ही मंडल अध्यक्ष का चुनाव कराने को कहा। आगामी विधानसभा चुनाव मे अधिक से अधिक सीटों पर भाजपा चुनाव जीते इसी उद्देश्य से संगठन मजबूत करने पर उन्होंने बल दिया। उन्होंने आगामी 5 नवंबर को कैलाशपति मिश्र जी के पुण्यतिथी पर पटना के ज्ञान भवन मे आयोजित भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कार्यक्रम मे मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं को भाग लेने को कहा।
