
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा
कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत के टिकुलिया स्थित एसएच 91 के बगल में माँ तारा इंडियन ऑयल पैट्रोल पम्प पार्किंग किये गये ट्रक पर से अज्ञात चोरों ने 90 बोरा चीनी को अनलोड कर पिकअप वैन पर लोडिंग कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के खुसी नगर जिले से त्रिवेदी इंजीनियरिंग चीनी मील से ट्रक नंबर (यूपी 53ईटी/ 7580) से चीनी लेकर कुमारखण्ड थाने के टिकुलिया के व्यापारी रामनरेश पौदर के यहाँ खाली करना था। टिकुलिया पहुँचते ही ट्रक चालक अमरजीत यादव ने व्यापारी रामनरेश पौदर से मोबाइल से बात किया।

चालक ने बताया कि रात हो गई थी इसलिए पेट्रोल पम्प पर ट्रक लगाकर ट्रक के केबिन में सो गया। उसी दौरान रात के तकरीबन 2 बजे कुछ अज्ञात चोर पिकप वैन से वहां आये और चालक को सोया देखकर ट्रक के पीछे से त्रिपाल खोलकर 90 बारो चीनी अनलोड कर पिकअप वाहन में लोड कर फरार हो गए।
सुबह तीन बजे जब ट्रक ड्राइवर की आँख खुली तो तो देखा कि पीछे त्रिपाल खुला है और चीनी का 90 बोरा गायब हैं। पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर पता चला कि रात में करीब 2 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वीडियो फुटेज से पता चला कि इस घटना को दो व्यक्तियों ने अंजाम दिया हैं।
