दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर है लगातार प्रयासरत, मुख्यमंत्री से मिलकर एम्स व हवाई अड्डा के मुद्दे पर हुई बात

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र के मुख्य मुद्दों को लेकर लगातार प्रयास कर रहे है। उन्होंने एम्स निर्माण में आ रही तकनीकी कठिनाईयों को दूर करने के साथ-साथ दरभंगा शहर में एवं दरभंगा शहर के कई योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनके समक्ष रखा। साथ ही इस अवसर पर सांसद ने मिथिला की परम्परा के अनुरूप मिथिला पेंटिंग और पाग मुख्यमंत्री को भेंट किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट का नामाकरण कवि कोकिल विद्यापति के नाम से करने की सारी औपचारिकतायें पूरा करने का अनुरोध किया। वहीं दरभंगा शहर में आरओबी निर्माण को लेकर भी बात-चीत की है। मुख्यमंत्री ने आरओबी निर्माण के विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रधान सचिव को दूरभाष पर अविलम्ब निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया।

विज्ञापन

सांसद ने कहा कि एम्स निर्माण को लेकर भी मुख्यमंत्री ने सकारात्मक संदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि छठ और दीपावली की शुभकामना देने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसी क्रम में दरभंगा की समस्याओं से उनको रू-ब-रू कराया। मुख्यमंत्री ने सभी विषयों पर संज्ञान लेते हुए सकारात्मक पहल की बात की।


Spread the news
Sark International School