मुजफ्फरपुर/बिहार : जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धघाटन कार्यक्रम का आज सीधा प्रसारण लाइव वेबकास्ट तथा टीवी टेलीकास्ट के माध्यम से किया गया।
उक्त अभियान से संबंधित जिलास्तरीय कार्यक्रम का उद्धघाटन श्याम रजक माननीय उद्योग मंत्री -सह-प्रभारी मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आम्रपाली ऑडिटोरियम में किया गया।
इस मौके पर वैशाली सांसद वीणा देवी, प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार, पुलिस महानिरीक्षक गणेष कुमार, विधान पार्षद दिनेश सिंह, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, एसएसपी मनोज कुमार जिला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त उज्ज्वल कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार तथा अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षणऔर हरित अच्छादान को बढ़वा देने के मद्देनजर इस अभियान का आगाज किया गया है ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके। इस अभियान को मूर्त रूप देने के लिये हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा और संकल्प लेना होगा कि हम सभी मिलकर पर्यावरण की रक्षा को लेकर सतत प्रयत्नशील रहे।अतएव, सभी जल-जीवन -हरियाली को अपने जीवन मे उतारें ताकि हम सब का ही नही बल्कि आने वाली पीढ़ी का भी कल्याण हो।
प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल, हरियाली, पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा संवर्धन न केवल मनुष्य अपितु सृष्टि के समस्त जीव-जंतुओं के लिये महत्वपूर्ण है। अतः इसके महत्व को समझते हुए सभी की सहभागिता आवश्यक है।वही जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के परस्पर समन्वय से उक्त अभियान को धरातल पर उतारा जाएगा। कहा कि जल-जीवन -हरियाली के तहत जिले में विभिन्न विभागों की कुल 857 योजनाएं ली गई है जिसकी प्राक्कलित राशि 25.46 करोड़ है।
कार्यक्रम में सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी, जीविका की दीदी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।