
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को बीएनएमयू के सिंडीकेट बैठक के दौरान बैठक में भाग लेने पहुंचे कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों ने 14 सूत्री मांगपत्र सौंपा।
मौके पर उपस्थित अभाविप कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले कई मांग पत्र के द्वारा जिसमें बार-बार चर्चित शिक्षा संकाय नियुक्ति घोटाले को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है। लेकिन उस पर अभी तक ना ही कोई जांच समिति बनी है और ना ही कोई कार्रवाई की गई है। बस आरोपी जिसने गलत तरीके से नियुक्ति हासिल की, उसे हटा कर छोड़ दिया गया है एवं अभी तक कई महाविद्यालय, जहां शिक्षा संकाय की पढ़ाई हो रही है, वहां शिक्षक एवं तृतीय – चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति भी संदेह के घेरे में है, जहां ना तो विज्ञापन प्रकाशित किया गया और ना ही डिग्री की जांच की गई जिससे पूरी की पूरी नियुक्ति प्रक्रिया में जमकर धांधली की गई है जिसके कारण विश्वविद्यालय पर भी अनियमितता बरतने एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में संलिप्तता साबित होती है। अभिलंब एक जांच कमेटी बनाकर सभी बीएड संकाय में हुई नियुक्ति की जांच की जाए।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थापना काल से ही चल रहे स्नातक स्तर की पढ़ाई जैसी प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति श्रम एवं समाज कल्याण गांधी दर्शन की पढ़ाई स्नातकोत्तर स्तर पर अभी तक शुरू नहीं की गई है। जिस कारण हजारों छात्र-छात्राएं इन विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री लेने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए इन विषयों की पढ़ाई शुरू की जाए। साथ ही साथ विभाग खोले जाएं तथा अभी तक संस्कृत, संगीत, गणित का विभाग विश्वविद्यालय केंद्र पर नहीं खुला है, जिस कारण छात्र छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अभिलंब इन सभी विभाग विश्वविद्यालय में खोले जाएं।
