
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में दो दिवसीय ग्राहक संपर्क एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में किया गया।
इस कार्यक्रम में मधेपुरा जिला के समस्त बैंकों, एनबीएफसी, एमएफआई, महिला स्वयं सहायता समूह जीविका, जिला उद्योग केंद्र, आधार केंद्र एवं अन्य वित्त संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को संचालित करने के पीछे लक्ष्य यह है कि अर्थव्यवस्था के सभी पात्र वर्गों को वित्त उपलब्ध कराने की पीएसबी की क्षमता तथा इच्छा को पुनः प्रतिपादित किया जाए।
सभा का शुभारंभ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक बृजलाल, एडीएम शिव कुमार शैव, बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक राजीव सिन्हा, मधेपुरा जिला के अग्रणी जिला प्रबंधक रंजन कुमार झा, जिला उद्योग केंद्र मधेपुरा के महाप्रबंधक राम कुमार सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद मिश्रा, नजारात डिप्टी कलेक्टर रजनीश कुमार राय, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा बीके राय ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलन से किया।
