
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार : नालंदा जिला भी अब डेंगू की चपेट में आ गया है और पूरे जिले में डेंगू अपना पैर पसार चुका है। राजधानी पटना के बाद डेंगू ने सीएम के गृह जिले नालंदा में भी पूरी तरह पांव पसार दिया है, सरकारी आंकड़े के अनुसार जहाँ अब तक नालंदा के 15 लोगों में डेंगू के पहचान बताई जा रही है वहीं यहां के दर्जनों लोग डेंगू से आक्रांत है जबकि कई लोगों की मौत हो चुकी है|
इसी कड़ी में गिरियक प्रखंड अंतर्गत महिला गांव का 10 वर्षीय बालक अंश ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दरअसल महिमा गांव निवासी संतोष कुमार के पुत्र को डेंगू हो गया था पहले उन्होंने निजी क्लिनिक में इलाज करवाया जब फायदा नहीं हुआ तो उसे पीएमसीएच में अंश कुमार ले जाया गया जहां डॉक्टरों की लापरवाही के कारण अंशु कुमार तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया |
