
उप संपादक
⇒ स्नातक प्रथम खंड एवं स्नातकोत्तर के लिए जारी मेरिट लिस्ट में हुई धांधली
⇒ विवि प्रशासन के लिए बीएनएमयू शिक्षा का मंदिर नहीं बल्कि है कमाने का जरिया
⇒ नहीं हुई मांग पूरी तो करेंगे बंद, भूख हड़ताल एवं आत्मदाह
⇒ स्नातक प्रथम खंड, बीलिस, एमलिस, पीएचडी एवं स्नातकोत्तर में लगभग पांच करोड़ का उगाही का आरोप
मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर नामांकन लिस्ट में धांधली सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को जन अधिकार छात्र परिषद की ओर से विश्वविद्यालय को बंद कराया गया। बंद का नेतृत्व जाप छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने किया।
देखें प्रदर्शन का वीडियो :
सुबह 10 बजे से ही छात्र परिषद के कार्यकर्ता विवि के मेन गेट को बंद कर विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। लगभग 12 बजे सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम एवं थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ विवि पहुंचे। बीडीओ एवं थानाध्यक्ष से वार्ता के बाद जाप कार्यकर्ताओं ने मेन गेट को खोल दिया।
