मधेपुरा : बीएनएमयू कुलपति, NSUI जिलाध्यक्ष से मांगे माफी-नसीम रजा

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को जिला कांग्रेस कार्यलय में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक और प्रेस वार्ता किया गया।

बैठक में उपस्थित एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सह बीएनएमयू प्रभारी नसीम रजा ने कहा कि पिछले दिनो छात्रों के समस्याओ पर आंदोलनरत एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव को कुलपति द्वारा नोटिस भेजा गया, जिसका एनएसयूआई निंदा करता है।

देखें वीडियो :

उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिनिधि का कर्तव्य होता है वो छात्रों के हर समस्याओं पर विवि प्रशाषन से सवाल करें और यह छात्रों का कर्तव्य भी है। लेकिन सवाल उठाने पर नोटिस जारी कर धमकाना बीएनएमयू कुलपति की मंशा को जाहिर कर रहा है कि वो छात्रों की आवाज को दबाना चाह रहे है।  बीएनएमयू कुलपति इसके लिये जिलाध्यक्ष निशांत यादव से माफी मांगे, अन्यथा 10 नवंबर को जोरदार तरीके से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश एनएसयूआई के सभी पदाधिकारियों के साथ सभी जिला के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।

विज्ञापन

उन्होंने कहा की आगमी छात्रसंघ चुनाव के लिये भी कमिटी विस्तार किया जा रहा है और रणनीति पर हमलोग चर्चा कर रहे है। आगमी छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई अपना परचम लहराएगा। बैठक में उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो शत्येन्द्र सिंह यादव ने कहा कि एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पर विवि प्रशाषन द्वारा नोटिस जारी किया जाना निंदनीय है और अगर निशांत यादव से विवि प्रशाषन ने माफी नहीं मांगी तो उग्र आंदोलन होगा।

बैठक में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, नीरज कुमार, हिंमांशु राज, नीतीश यादव, मनीष कुमार, अशोक कुमार, कौशल यादव, शिवशंकर सुमन , शौरभ, आर जे राहुल, गुड्डु यादव, मिस्टर, शुभम,दिलखुश, रितेश, नीतीश, अमित, विकाश समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School