
ब्यूरो,कटिहार
कटिहार/बिहार : राज्य में बेरोजगारी के सवाल पर बिहार टीईटी बेरोजगार संघ के बैनर तले सैकड़ो युवाओं ने स्थानीय जेपी चौक पर राजद नेता समरेन्द्र कुणाल के नेतृत्व में सुबे के शिक्षा मंत्री कृष्ण नन्द वर्मा का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग बेरोजगार बाहरी राज्यों का नियोजन बन्द करो शिक्षक पद के सभी रिक्तियों पर नियोजन करो बेरोजगारों को ठगना बन्द करो हम बिहारी भाई भाई लड़ कर लेंगे नौकरी भाई, बिहार में शिक्षक नियोजन में डोमिसाइल नीति लागू करो जय जय जय बिहार का नारा लगा रहें थें।
इस अवसर राजद नेता सह बिहार टीईटी बेरोजगार संघ के संरक्षक समरेन्द्र कुणाल ने कहा कि बिहार टीईटी शिक्षक नियोजन रोजगार के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। कुणाल ने बताया कि बिहार सरकार एवं श्रम संसाधन विभाग के अनुसार राज्य में एक लाख अस्सी हजार शिक्षकों का पद खाली है जिसमें सिर्फ अस्सी हजार पदों पर नियोजन की ही घोषणा किया गया है, वहीं दूसरी ओर बाहरी राज्यों विशेषकर झारखण्ड बंगाल युपी के लाखों बेरोजगार राज्य शिक्षक नियोजन में आवेदन लिया जा रहा है, जबकि दूसरे राज्यों की नौकरियों में बिहारियों को रोका जा रहा है।
