
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला इकाई ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार इकाई का 80 वा स्थापना दिवस के अवसर पार्टी कार्यालय की जमीन पर झंडा तोलन किया।
इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव विद्याधर मुखिया ने कहा कि देश में आने वाला समय वामपंथ जनवादी ही विकल्प है। नफरत की राजनीति से जनता कराह रही है। आम जनता में टीवी चैनलों के माध्यम से झूठ परोसा जा रहा है। सावरकर ना होते तो 1857 का विद्रोह का इतिहास ना बन पाता, ऐसा देश के गृह मंत्री कहते हैं. जबकि सावरकर का जन्म 23 मई 1883 में हुआ था।
