मधेपुरा/बिहार : रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला इकाई ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार इकाई का 80 वा स्थापना दिवस के अवसर पार्टी कार्यालय की जमीन पर झंडा तोलन किया।
इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव विद्याधर मुखिया ने कहा कि देश में आने वाला समय वामपंथ जनवादी ही विकल्प है। नफरत की राजनीति से जनता कराह रही है। आम जनता में टीवी चैनलों के माध्यम से झूठ परोसा जा रहा है। सावरकर ना होते तो 1857 का विद्रोह का इतिहास ना बन पाता, ऐसा देश के गृह मंत्री कहते हैं. जबकि सावरकर का जन्म 23 मई 1883 में हुआ था।
विद्याधर मुखिया ने कहा कि इस भाजपाई सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी चरम सीमा पर है। वही देश में उत्पन्न असहिष्णुता एवं संप्रदायिकता ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। देश का निर्यात घट गया और आयात बढ़ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया की कीमत लगातार गिर रही है। सार्वजनिक क्षेत्र के मुनाफे वाले उपक्रमों को औने पौने दामों में पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है या ठेका पर दिया जा रहा है। विकास के पैसों को विज्ञापन पर खर्च कर देश को कंगाल बनाया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों की जमीन छीनी जा रही है। साथ ही किसान ऋण एवं कृषि घाटा के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। जबकि कॉरपोरेटर का ऋण माफ कर दिया जा रहा है। युवा बेरोजगार हो रहे हैं, देश की पूंजी की लूट मची हुई है। रिजर्व बैंक के सुरक्षित धन का सरकार निकासी कर रही है। भगोड़े देश की संपत्ति लेकर विदेश में मौज कर रहे हैं। बैंकों का एनपीए तीन गुना से ज्यादा हो गया है। इसको पूरा करने के लिए आम जनता पर टैक्स का बोझ डालकर जीना दूभर कर दिया है।
विद्याधर मुखिया ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में पूंजीवाद, संप्रदायवाद एवं साम्राज्यवाद के पोषक सरकार के खिलाफ सिर्फ वामपंथ ही जनता का विश्वास प्राप्त कर सकता है। लोक लुभावन नारों से भटके युवाओं को वामपंथ की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगी और कम्युनिस्ट पार्टी ही जनता की उम्मीदों की पार्टी बनेगी।
वही एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष मो वसीम उद्दीन उर्फ नन्हे एवं एआईवाईएफ के जिला सचिव शंभू क्रांति ने कहा कि हमारी पार्टी स्थापना काल से ही संघर्षों एवं शहादतों की पार्टी रही है। हम आगे भी संघर्ष कर जनता को लाभान्वित करेंगे और जनता की उम्मीद पर खरा उतरेंगे। अंचल सचिव मो जहांगीर ने कहा कि हम नफरत एवं उन्मादी ताकत को हराएंगे और देश में अमन चैन कायम करेंगे।
मौके पर आरके सिन्हा, गोलू राज, महानंद राम, मो सलाउद्दीन, प्रिंस कुमार, रोशन कुमार, रंजीत कुमार, प्रभात कुमार, नितीश कुमार, विकास कुमार, वीरेंद्र नारायण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।