मधेपुरा : अखिल भारतीय नौजवान संघ, जिला परिषद इकाई की बैठक

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला परिषद की बैठक जिला सचिव शंभू क्रांति के आवास में हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सुमन ने किया। मौके पर जिला सचिव शंभू क्रांति ने कहा कि जिला सम्मेलन तक पूरे जिला के अंदर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिले में 10 हजार सदस्य का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि देश कि मोदी सरकार में महंगाई बेरोजगारी गरीबी चरम सीमा पर है।  यहां सिर्फ बेरोजगारी, भुखमरी, बलात्कारियों का बोलबाला है. देश की मुख्य मुद्दों से हटाकर मंदिर मस्जिद में भटकाने का काम कर रही है। देश की आर्थिक व्यवस्था को दिन प्रतिनिधि ने चौपट की जा रही है। जिला परिषद सदस्य जितेंद्र कुमार मुन्ना, वरुण कुमार मेहता एवं बुटिश स्वर्णकार ने कहा कि देश में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी चरम सीमा पकड़ लिया है। किसान दिन-प्रतिदिन आत्महत्या कर रही है।

विज्ञापन

वहीं एआईएसएफ राज्य परिषद सदस्य सौरभ कुमार ने कहा कि बिहार के अंदर बिहार के मुखिया ने शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने के लिए आतुर है। पिछले दिनों हुए बारिश एवं बाढ़ के कारण हमारा राज्य बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है एवं वर्तमान स्थिति में पटना के अंदर डेंगू कचरा की मार से लोग त्राहिमाम है। सुशासन बाबू हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। इसे सही शब्दों में कहें तो भाजपा वालों ने बिहार के मुखिया को हैक कर लिया ।

मौके पर अविनाश कुमार, गोलू राज, प्रिंस कुमार, राजकुमार, आरके सिन्हा, विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School