मधेपुरा : संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को सुर मंदिर संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में बिहार कोसी अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत, नृत्य और विभिन्न कलाओं की प्रस्तुति की गई। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन केपी काॅलेज के प्रो नागेन्द्र प्रसाद यादव ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो डॉ अनंत कुमार और संचालन, शिक्षक निशिकांत दास ने किया। वहीँ सूर मंदिर की छात्रा द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

सूर मंदिर के निदेशक प्रो नरेन्द्र प्रसाद बताया कि प्रत्येक वर्ष संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राएँ भाग लेते हैं। साथ प्रथम, द्वितीय, द्वितीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जाता है।

विज्ञापन

 इस  मौके पर डॉ रूद्रधर झा नवल, शिक्षक प्रभात कुमार, मनिकांत निराला, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, अमृता झा, सनोज कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राएँ और अभिभावक मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School