
वरीय उप संपादक
⇒ मारवाड़ी समाज के सम्मेलन में पप्पू यादव ने कचरा उठाओ, डेंगू भगाओ और बिहार बचाओ का किया आह्वान
⇒ पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किया ‘दीवाली कर्निवाल : दिवाली डिवाईन वाली’ का उद्घाटन
बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज राजधानी पटना स्थित न्यू पटना क्लब में मारवाड़ी युवा मंच, मगध शाखा की ओर से आयोजित ‘दीवाली कर्निवाल : दिवाली डिवाईन वाली’ का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान अपने संबोधन में पप्पू यादव ने बिहार में मारवाड़ी समाज के योगदान की सराहना की और कहा कि जब कभी भी मारवाड़ी समाज को किसी भी रूप में उनकी जरूरत महसूस होगी, वे हर परिस्थितियों में उनके साथ रहेंगे।
