मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन मे अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन की उपस्थिति में शनिवार को बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में टारगेट के मुताबिक आवेदन एकत्रित करने और लाभुकों को लाभान्वित करते हुए सब्सिडी भुगतान पर चर्चा की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक के उपरांत कहा कि इस योजना के तहत वाहन खरीदने पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी एसटी को सब्सिडी मिलती है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुमंडल क्षेत्र के 164 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना है। जबकि तृतीय चरण के तहत वित्तीय वर्ष 2019 में अब तक कुल 59 लोगों ने ही आवेदन प्राप्त हुआ है।
एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि लाभार्थियों को सार्वजनिक परिवहन के लिए एक लाख रुपए सब्सिडी का प्रावधान है। लाभुक तीन पहिया या चार पहिया वाहन खरीद कर अपने रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं। इससे जनता को भी बेहतर परिवहन सुविधा मुहैया होती है। गांवों को शहरों से जोड़े जाने से गांवों का विकास होगा। बताया कि लाभुकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके नाम कोई वाहन नहीं है। वे 10 साल तक वाहन नहीं बेच सकते। बताया कि सब्सिडी के उपरांत टैक्स में कोई रियायत नहीं मिलती है। बैठक में उन्होंने बताया कि उदाकिशुनगंज प्रखंड से 11,बिहारीगंज प्रखंड से 14, ग्वालपाड़ा प्रखंड से 10,चौसा प्रखंड से 6, पुरैनी प्रखंड से 11 जबकि आलमनगर प्रखंड से 10 सहित कुल 59 आवेदन तृतीय चरण में परिवहन योजना अंतर्गत प्राप्त हुआ है।
अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने बताया कि यह फिगर बहुत कम है। इसमें फोकस डालने की आवश्यकता है। बैठक में सभी मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से अनुरोध किया गया कि आप सभी इस योजना में गांव मोहल्ला में प्रचार प्रसार करेंगे ताकि अधिक से अधिक लाभुक इसका लाभ ले सके।
बैठक मे अनुमंडल क्षेत्र बीडीओ मुर्शीद अंसारी, वीरेंद्र कुमार, रीना कुमारी, अमित कुमार, मुखिया प्रकाश चंद्र यादव, बबलू यादव, मुर्शिद आलम, सूरत साह, प्रशांत कुमार, संजीव कुमार यादव, अब्दुल अहद, मीणा देवी, अर्चना देवी, सुलेचना देवी सहित अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे।