कटिहार :  नगर निगम क्षेत्र नरककुंड में तबदील हो गया है- समरेन्द्र कुणाल 

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
ब्यूरो,कटिहार

कटिहार/बिहार : नगर निगम क्षेत्र नरककुंड में तबदील हो गया है। शहरी इलाके विभिन्न मुहल्ले में राजद के तत्वाधान में चलाया जा रहा स्वयं सहायता आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे राजद नेता समरेन्द्र कुणाल ने यह बात कहा।

उन्होने बताया कि नाला-नाली, बरसात, बाढ़ से दूषित जल जमाव के कारण शहर का दो तिहाई क्षेत्र नरक कुंड में परिवर्तीत हो गया है ,दुर्गंध बदबू के कारण लोग का जीना मुहाल हो गया है। संक्रमण महावारी डेंगू का प्रकोप चरम पर है और लोग बीमार हो रहे है, विशेष कर बूढ़े एवं बच्चे संक्रमित हो रहे हैं हालात बदतर बना हुआ है। निगम की व्यवस्था हवा हवाई है शहर ।के मुख्य मार्गो पर कीटनाशक दुर्गंध को मारने वाली कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर खानापूर्ति किया जा रहा है।कुणाल ने कहा कि निगम का डीडीटी फोगिंग शहर के सकरी गलियों तक नहीं पहुँच रहा है। उन्होने बताया कि वार्ड नम्बर 16 एवं 17 के ड्राईवर टोला लाल कोठी मोहनिधार के लोग आक्रोशित हैं।

कुणाल ने बताया ड्राईवर टोला लाल, कोठी लड़कानिया टोला कि स्थिति इतनी बदतर है कि लोग न सिर्फ दूषित जल जमाव से पीड़ित हैं बल्कि वर्षो से दूषित पानी पीने के लिए भी मजबूर हैं।   लोग रेलवे स्टेशन से पानी ढोकर लाते और पीते है। उन्होने कहा कि नगर सरकार हर वर्ष दस से पंद्रह लाख का कीटनाशक दवा छिड़काव के लिए बजट तैयार करती है और धरातल मुश्किल से लाख दो लाख खर्च करती है। कुणाल ने कहा कि नगर आयुक्त की कर्मण्यता का खमियाजा शहर भुगत रहा है बरसात से पहले शहर की जल जमाव गंदगी जैसी भयानक समस्या को लेकर एक योजना तक नहीं बनाई जाती है। आगे दीपावली काली पूजा छठ जैसे महान पर्व है लोग गंदगी में त्यौहार मनाने को  मजबूर है। निगम करदाताओं को दो दो केजी बिल्चींग वितरण करे मामले में कुणाल ने जिला पदाधिकारी से हस्तक्षेप कर शहर के तमाम होल्डिंग करदाताओं को दो दो केजी बिलिचींग वितरण करने की माँग किया ताकि लोग स्वयं सहायता कर अपने घर गली मुहल्ले में छिड़काव कर ले।

इस अवसर पर राजद युवा जिला उपाध्यक्ष मो शैफ़ अंसारी ने बताया कि राजद द्वारा  ढाई सौ लोगों को दुर्गंध से बचने के लिए मास्क वितरीत किया गया, वहीं डेढ़ क्विंटल ब्लिचींग पाऊडर का छिड़ाकाव एवं वितरण किया गया है। उन्होनें बताया कि ड्राईवर टोला का मोहनिधार इलाके में   लगभग आधा दर्जन गलियों का सड़क एवं नाली का निर्माण के लिए वर्ष 2016एवं 17 में सदर विधायक एवं मेयर द्वारा शिलान्यास कर छोड़ दिया गया है।

इस मौके पर जल पीड़ितों ने मास्क लगा कर नगर एवं राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

स्वयं सहायता आन्दोलन में युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष मो शैफ अंसारी  जियाऊल हक़ बिनोद यादव मुनिर आलम मून अता-ऊल दिलावर राहुल कुमार शमशाद आलम बिकास सिंह राजा कुमार जाकिर हुसैन विकास पासवान राजा अली मो अकिल जाकिर हुसैन सोनू अली सूरज कुमार जियाऊल शेख साहेब आलम साबिर अली रंजन चौहान मो अफरोज बिनोद पासवान आदि  दर्जनों लोगों ने    स्वयं सहायता अभियान चलाया ।


Spread the news
Sark International School