गोपालगंज/बिहार : सोमवार को जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के कुचायकोट प्रखंड में गांधी जी के 150वी जयंती के अवसर पर संकल्प यात्रा निकालकर लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग से बचने के लिए जागरूक किया गया। ने संकल्प यात्रा के अंतर्गत पदयात्रा किया गया।
यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधान पार्षद आदित्य पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार गांधी जी के विचारों, सिद्धान्तों को आमजन के बीच पहुचाना हैं और मन में है बापू इसका पालन करना है। यह देशव्यापी पदयात्रा है, जो 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी। इस संकल्प यात्रा में स्वच्छता, एकल प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई।
पदयात्रा में बलिवन सागर, बिनोद मटिहनिया, रमजीता, जमुनिया, जलालपुर में विधान पार्षद आदित्य पांडे, भाजपा नेता चन्दन तिवारी, राजू कुशवाहा, हरिनारायण तिवारी, सबिता सिंह, नीतू सिंह,शशि पांडे, सिद्धार्थ शुक्ला, चंद्रेश सिंह, अंकेश कुमार, अंकित पांडे, हसनैन अंसार, महावीर कुमार, पंकज चौरसिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।