मधेपुरा : भव्य कलश शोभायात्रा में कुवारी कन्याओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत स्थित सार्वजानिक दुर्गा मंदिर प्रागण में सर्व धर्म सनातन भागवत परिवार के सौजन्य से श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत रविवार से भव्य कलश शोभायात्रा के साथ की गयी ।

पंडित नवीन झा के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ स्थल से 551 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई जो दूर से ही रंग बिरंगी वस्त्र में जैसे लगता हो देवी स्वरूप हो सभी ग्रामीणों ने  पूरे गांव में नगर भ्रमण करवाया गया। कलश यात्री स्व ब्रजभूषण सिंह के दरवाजे पर स्थित कुआँ पर पहुँच कर कलश में जलभर कर पुनः मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल पहुंचा। नगर भ्रमण के दौरान सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार वृंदावन मथुरा के संस्थापक सरल संत  रंजन दास जी महाराज  के नेतृत्व में निकली कलश शोभायात्रा में हजारों ग्रामीण श्रद्धालु भी शामिल हुए।

भजन कीर्तन करते हुए बैंड बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा में शामिल कलश यात्रियों का जगह-जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया। 13 से 22 अक्टूबर  तक चलने वाले श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान  राम कथा, शिव कथा ,साधना, प्राणायाम, योग श्रद्धालु को श्रवण करने और सीखने का अवसर प्राप्त होगा। आयोजक  ने बताया कि प्रत्येक दिन दोपहर 4 बजे के बाद से सरल संत रंजन दास जी महाराज, उनके कृपा पात्र शिष्य विहीन दास, कुंदन  दास, अगम दास जी के द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा।

 इस दौरान वृंदावन से आए कलाकार के द्वारा रात्रि में विभिन्न लीलाओं का मंचन भी किया जाएगा। कलश यात्रा से पहले पूर्व मुखिया विश्वनाथ साह ने यज्ञ स्थल पर साफ सफाई अभियान चलाया। 

कलश यात्रा के दौरान आयोजन समिति से जुड़े पूर्व मुखिया विश्वनाथ साह, सरपंच रामदेव साह, विद्यानंद साह, उपप्रमुख प्रतिनिधि नरेश कुमार, जगरूप सरदार, दिलीप दिनकर, पप्पू , विनोद साह, शंभू प्रसाद सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, राम नारायण सिंह फरिश्ता, धर्मेन्द्र सिंह, उमेश साह, विजेंद्र साह, पन्नालाल साह, हलधर साह, शैलेंद्र साह जगदेव पासवान, छोटेलाल मोदी, सुरेंद्र सिंह, गुरु प्रसाद साह सहित कलश यात्रा एवं समस्त ग्रामीण मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School