
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में नौ लखिया नदी के किनारे से दो अज्ञात शव बरामद की गई। शव के मिलते हीं आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। लोग शव को देखने इकट्ठा होने लगे, लेकिन उपस्थित कोई भी आदमी उस शव की शिनाख्त नहीं कर सका। मिली जानकारी के अनुसार पाए गए शव में एक युवक तथा एक युवती का शव है। युवती का शव बोरे में बंद मिला जबकि युवक का शव लावारिस स्थिति में पानी में तैरता हुआ, लड़की के शव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर पाया गया।
देखें वीडियो :